Theappealnews

बाबा फ़रीद की छात्रा कोमलजोत ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल किया

बठिंडा

यूथ गेमज़ ऐथलेटिकस एसोसिएशन, इंडिया की तरफ से गोआ में दूसरी ओपन नेशनल यूथ ऐथलेटिकस गेमज़ -2019 का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्तर के इन खेल मुकाबलों में बाबा फ़रीद कालेज की बीसीए (पाँचवाँ समेस्टर) की छात्रा कोमलजोत कौर ने अंडर -22 उम्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में 6 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। दूसरी ओपन नेशनल यूथ ऐथलेटिकस गेमज़ -2019 में शानदार प्रदर्शन के चलते कोमलजोत कौर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल मुकाबलों में हिस्सा लेगी।
बाबा फरीद कालेज के डिप्टी डायरैक्टर (अकादमिक) डा. प्रदीप कौड़ा और  वाइस प्रिंसीपल डा. मनीष बांसल ने कोमलजोत कौर को कालेज पहुँचने पर सम्मानित किया और बधाई दी।

बाबा फरीद ग्रुप के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने भी इस अहम प्राप्ति के लिए कोमलजोत कौर को मुबारकबाद देते अपनी, शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version