Theappealnews

बैंक खुलने पर खचड़ रेहडे पर पहुंची पैंनशन लेने पहुंची बजुर्ग महिला

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

कोरोना वायरस के चलते पंजाब अंदर लगे क‌र्फ्यू दौरान सरकार की ओर से लोगो को कुछ राहत देते हुए 30 व 31 मार्च को दो दिन बैंक खुले रखने के आदेशों बाद सोमवार को जैसे ही इलाके अंदर सरकारी व प्राईवेट बैंक खुले लोगो का जमावड़ा लग गया। हालाकि बैंक खुलने का समय सुबह दस बजे था,मगर लोग करीब एक घण्टा पहले ही बैंक के बाहर लाईनों में लगने लगे। इस दौरान सर्कूलर रोड़ पर स्थित सैंटर बैंक ऑफ इंडिया का सर्वर डायुन होने से लोगो को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ा।

वही बैंक में ऐसे भी उपभोक्ता देखे गए जो अपनी माता के अधिक उम्र होने की वजह से खचड़ रेहड़े पर कुर्सी रख उनको पैंनशन लेने पहुंचा था। इस सबंध में लाईनों पास गिद्दड़बाहा गांव वासी सुरजा राम ने बताया कि वह अपनी माता शांति देवी जिसकी उम्र करीब 90 साल है को खचड़ रेहडे पर कुर्सी पर बिठाकर लाया है। वही दुसरी ओर बैंकों में पहुंचने वाले लोगो की ओर से सोशल डिस्टैंस के नियमों की अनदेंखी देखी जा रही थी। इस सबंध में बैंक मनैजर राधेश्याम मीना का कहना था कि सर्वर खराब होने की वजह से कुछ परेशानी आई है। उन्होने बताया कि जरूरत पडऩे पर बैंक उपभोक्ता की सहुलियत की खतिर दुसरी ब्रांच गांव हुसनर में तीन मुलाजिम तैनात कर वहां सै1ड़ काऊटर लगाया जाएगा।

Exit mobile version