बरेटा, रिंपी
ब्लॉक स्तरीय खेलों में ज्ञानसागर कान्वेंट स्कूल काहनगढ़ के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के विद्यार्थी हरमन सिंह क्लास 5वी और जसप्रीत सिंह क्लास चौथी में क्लस्टर बहादुरपुर की टीम में रस्साकशी खेल दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह ही स्कूल की फुटबॉल टीम अंडर 11 में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कराटे तन्वी क्लास 5वी भार वर्ग 34 किलो, विजेंद्र सिंह क्लास चौथी भाग 36 ने पहला स्थान प्राप्त किया और जस बाजवा क्लास 5वी भार वर्ग 36 के रहमान क्लास चौथी भाग वर्ग 29 में दूसरा स्थान प्राप्त करके कबड्डी में मनदीप सिंह संदीप सिंह क्लास 5वी दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को स्कूल चेयरमैन रामपाल सिंह सेखों ने स्कूल की ओर से स मानित किया गया।
फोटो : 27 एमएएन 3 जेपीजी