भाजपा पूर्वी मंडल की बैठक आयोजित, गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार को बधाइयां

0
204
बूथ व शक्ति केंद्रों को मजबूती प्रदान करने और राज नंबरदार की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगाई ड्यूटियां: रमेश मेहता/अशोक बालियांवाली
बठिंडा, कपिल शर्मा
विधानसभा चुनाव 2022 को मुख्य रखते हुए भाजपा पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा मंडल प्रधान रमेश मेहता की अगुवाई में वार्ड नंबर 7 के इंचार्ज तथा जिला सचिव बबीता गुप्ता के प्रयासों से वार्ड नंबर 7 के बूथ प्रधान तथा शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला उपप्रधान तथा मंडल इंचार्ज अशोक बालियांवाली विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी तथा पंजाब लोक कांग्रेस की तरफ से बठिंडा शहरी से घोषित किए गए उम्मीदवार राज नंबरदार को बधाइयां दी गई। रमेश मेहता तथा अशोक बालियांवाली ने बताया कि उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी तथा पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज नंबरदार की जीत को सुनिश्चित करने तथा भाजपा को बूथ व शक्ति केंद्रों पर मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा मंडल में खाली पड़े पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि सीनियर भाजपा नेता पवन जिंदल को मंडल उपप्रधान की कमान सौंपी गई, जबकि दिनेश सिंगला तथा हरजीत कौर को मंडल सचिव व प्रीतम जिंदल को मंडल का सोशल मीडिया आईटी विंग इंचार्ज नियुक्त किया गया। अशोक बालियांवाली ने कहा कि इस बार पंजाब में डबल इंजन वाली भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है और इसके लिए बठिंडा भाजपा टीम में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार की जीत में भाजपा टीम का अहम योगदान होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया पंजाब बनाने के सपने को साकार किया जाएगा। इस दौरान केडी गर्ग, अजय मित्तल, दीपक गोयल, विभू शर्मा, प्रेम कांसल, राजीव बांसल, अंकित गर्ग व अन्य भाजपा वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here