Theappealnews

भारत ग्रुप के एनएसएस वालंटियरों ने स्वच्छता कैंप लगाया

कुलविंदर गोयल, मानसा
एआईसीटीई और एनएसएस स्वच्छता अभियान मुहिम के अंतर्गत गांव कौड़ीवाड़ा को भारत ग्रुप आफ कालेज की तरफ से गोद लिया गया। इस मुहिम के अंतर्गत कालेज के एनएसएस वालंटियरों की तरफ से गांव की सफ़ाई की गई। इस दौरान गांव के सरपंच दर्शना देवी, स्कूल इंचार्ज प्रदीप कुमार, पंचायत सदस्यों और गांव के लोगों की तरफ से स्वच्छता अभियान के लिए पूरा सहयोग दिया गया।
वालंटियरों की तरफ से गांव की गलियों, गुरुद्वारा साहिब, डेरा, वाटर वर्कस, बस स्टैंड, स्कूल के आसपास आदि की सफ़ाई की गई। कालेज के एनएसएस इंचार्ज लवप्रीत सिंह की तरफ से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव में सैमीनार भी लगाया गया। उन्होंने बताया गया कि सफ़ाई न रखने साथ हम बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने घर और आसपास पानी नहीं ठहरने देना चाहिए क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ़ पानी में ही पैदा होता है और इस करके हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। इस मौके कालेज मैनेजमेंट समिति के सीईयो राजेश गर्ग, मैनेजमेंट मैंबर भूषण जैन और प्रिंसिपल डा दीपक कुमार ने प्रोग्राम इंचार्ज लवप्रीत सिंह और एनएसएस वालंटियर टीम का स्वच्छता अभियान कैंप और सैमीनार लगाने के लिए धन्यवाद किया।

Exit mobile version