Theappealnews

महगें दामों पर सब्जी बेचने वालों के खिलाफ लोगों ने करवाई प्रशासिनक अधिकारयिों खिलाफ शिकायत दर्ज

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के भय के बीच सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू में लोगों की परेशानियां कम करने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों के घरों तक सब्जी व गैस सिलेंडर पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं और साथ में यह भी यकीनी बनाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार से लूट न कर पाए। लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्रशासन द्वारा तैय किए गए रेट से अधिक रेट पर सब्जी बेचने का मामला सामने आया है। गिद्दड़बाहा के वार्ड नं आठ और नौ के निवासी मिटठू सिंह ने बताया कि गत दिवस उनकी गली में सब्जी बेचने वाले टैंपू चालक द्वारा उनकी तैयशुदा भाव से अधिक भाव पर सब्जी बेची जबकि उनके द्वारा टैंपों पर कोई भी रेट लिस्ट मौजूद नहीं थी। उसने बताया कि सब्जी विक्रेता द्वारा उसे 40 रूपये किलो प्याज, 35 रूपये किलो हरा मटर व 30 रूपये प्रति किलो आलू बेचे गए जबकि एक अन्य महिला राजविन्द्र कौर ने बताया कि उसे सब्जी विक्रेता ने 40 रूपये प्रति किलो प्याज, 35 रूपये प्रति किलो मटर व 100 रूपये प्रति किलो गोभी बेची गई। उनके द्वारा सब्जीयों के भाव ज्यादा लगाने पर पूछे जाने पर उक्त सब्जी विक्रेता ने कहा कि इतना कुछ हो गया है भली तो यह है कि आपके पास हम सामान पहुंचा रहे हैं आपकों सब्जी इस भाव पर लेनी है तो लो वर्ना रहने दो। उक्त सब्जी ग्राहकों ने बताया कि उन्होंने इस संबधी अपने वार्ड पार्षद को व तहसीलदार को बताया है जिस पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे मार्कीट कमेटी कर्मीयों को उन्होंने अपने बयान लिखवा दिए हैं। उधर संबधी मंडी सुपरवाईजर बलजीत सिंह ने बताया कि सब्जी ग्राहकों द्वारा बयान दर्ज करवाऐ गए हैं और जिस टैंपो का यह व्यक्ति नंबर बता रहे हैं व 26 मार्च को सब्जी बेचने के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि थोक मंडी से टैंपों निकलते समय उन्होंने रेट लिस्ट को टैंपों के शीशे पर चसपा करवाया था परन्तु अब इन लोगों की शिकायत प्राप्त हुई जिसे सचिव मार्कीट कमेटी को अगली कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version