माता श्रीमति सत्या देवी की आत्मिक शांति के हतूे पाठ का भोग 29 को पूर्व मुखयमंत्री बादल ने फोन कर बुट्टर से अफसोस किया प्रगट

0
703

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

पंजाब सटेट वेयर हाऊस एंड कंटनेरज के पूर्व डायरेकटर,शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट व नगर कोंसिल गिद्दड़बाहा के पूर्व प्रधान अशोक बुट्टर की पूजनीय माता श्रीमति सत्या देवी धर्मपत्नि मोहन सिंह (बुट्टरां वाले )की आत्मिक शांति के हतूे कराए गऐ पाठ का भोग कल 29 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे उनके निवास स्थान रूप नगर में ही पड़ेगा। उनके निधन पर पूर्व मुखमंत्री पंजाब परकाश सिंह बादल ने श्री बुट्टर को फोन करके अफसोस प्रगट किया गया। इस दौरान उनकी ओर से पूरे परिवार को हौंसला रखने की बात कही। उनके निधन पर शिअद के हलका गिद्दड़बाहा से नेता हरदीप सिंह डिंपी ढि़ल्लों,कुलभुषण शर्मा,गुरचेत औलख,अनिल गर्ग,तरसेम गर्ग,शैंकी बांसल,जगतार धालीवाल,सन्नी ढि़ल्लों,पूर्व विधायक रघुबीर सिंह प्रधान,दीपक गर्ग,एडवोकेट कुलदीप जिंदल आदि ने परिवारिक सदस्यों से गहरा दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here