Theappealnews

मालवा कालेज में विजीलैंस अवेयरनैस वीक मनाया

बठिंडा
मालवा कालेज में एनएसएस विभाग और ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स की ओर से विजीलैंस अवेयरनैस वीक मनाया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स, बठिंडा के चीफ़ मैनेजर सुभाष चौधरी शामिल हुए। कालेज प्रिंसिपल डा. बी.के. गर्ग ने विद्यार्थियों को इमानदारी के साथ काम करन की प्रेरणा दी। इस मौके श्री सुभाष चौधरी ने विजीलैंस अवेयरनैस वीक के बारे में जानकारी देते बताया कि रिश्वतख़ोरी, बेईमानी, भ्रष्टाचार हमारे लोकतंत्र को घुन की तरह खा रहा है। इस लिए हमें इसको जड़ से ख़त्म करना पड़ेगा। इस मौके एनएसएस प्रोग्राम अफ़सर हरविन्दर सिंह, मैडम बिंदु और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version