Theappealnews

युवाओं को डेंगू से बचाव संबंधी दी जानकारी

बठिंडा,अनिल कुमार
ग्रामीण युवाओं को डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी देने हेतू रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। जिसमें रेडक्रॉस संस्था से जुडे सेवामुक्त डिप्टी मैडीकल कमिशनर डा.आरएन महेशवरी ने जिले के विभिन्न गाँवों से पहुँचे 250 के करीब नौजवानों को डेंगू व चिकनगुनिया फैलने के कारणों व इससे बचाव केबारे में जानकारी दी। फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा व सेहत संभाल की जानकारी दी।
स्थानिय रेडक्रॉस भवन में आयोजित इस सैमीनार में युवाओं को संबोधन करते हुए डा.आरएन महेशवरी ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया एडीज प्रजाती के मच्छर से पैदा होने वाले बुखार हैं। इनसे बचाव के लिए मच्छर को पैदा होने से रोकना और मच्छर के काटने से अपने आप को बचाना ही सब से बढिय़ा इलाज और परहेज है। मच्छरों के हमले से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े, मच्छरदानी, मच्छरों को भगाने वाली क्रीमें और तेल आदि का प्रयोग करना चाहिए। हर शुक्रवार ड्राई डे अथार्त अपने कूलरों को सुखाकर साफ करें। फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया बुखार हो जाने पर आराम करें, ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें व बुखार को कम करने के लिए डाक्टर की सलाह से दवाई लें। अपने आस पास की साफ सफाई का भी ध्यान रखें व सैल्फ मैडीकेशन न करें। उन्होने युवाओं को सेहत संभाल के टिप्स भी दिए।

Exit mobile version