राज्य सरकार द्वारा कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के लिए यतनशील: इन्द्रजीत सिंह

0
296

आशीष शर्मा, बठिंडा
बठिंडा: राज्य सरकार विभिन्न नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों और ओर विभाग में कच्चे तौर पर काम कर रहे सफाई कर्मचारी को पक्का करने के लिए यतनशील है। इस काम को जल्द पुर्ण करने के लिए बनाई पांच सदस्यता समिति लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी आज पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन चंडीगढ़ के मैंबर इन्द्रजीत सिंह ने सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों की समस्याएं सुनने संबंधित रखी मीटिंग की अध्यक्षता करते दी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों के वेतन, ईपीएफ फंड के इलावा ओर पेश आ रही समस्याएं सुनी और समस्याओं का अधिकारियों को हल करने के आदेश दिए। इस मौके इंद्रजीत सिंह ने कोरोना महामारी दौरान सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों द्वारा इमानदारी से किए कामों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि बिना से टी किटों के सफाई कर्मचारियों से काम करवाने वाले अधिकारियों खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो भी दसवीं से ऊंची शिक्षा वाला व्यक्ति सफाई कर्मचारी या सीवरमैन के तौर पर काम कर रहा है, उसको सैनटरी इंस्पेक्टर का कोर्स करने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे वह भी अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर पाएं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों में सफाई कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी दौरान बिना से टी किटों के काम न करवाया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि जिन्होंने दो सफाई कर्मचारी महिलाएं को कोरोना कारण काम से फारिग कर दिया गया था तुरंत काम पर दोबारा रखा जाए। उन्होंने जिला विकास पर पंचायत विभाग अधिकारियों को कहा कि गांवों में भी काम कर रहे कच्चे सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों को बनता मेहनताना दिलवाना यकीनी बनाया जाए। इस दौरान एससी निगम और लीड बैंक से संबंधित अधिकारियों को भी हिदायत की कि गांवों के सरपंचों को भी से लेकर ब्लाक वाइज गांवों में इस वर्ग से संबंधित लोगों की भलाई को मु य रखते उन्होंने को कर्ज मुहैया करवाने के लिए अधिक से अधिक कैंप लगाए जाएं। इस मौके उन्होंने जिला भलाई अफसर को हिदायत की कि वह यकीनी बनाए कि किसी भी अनुसूचित वर्ग से संबंधित विद्यार्थी की शिक्षा दौरान किसी भी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा असली सर्टिफिकेट न रखे जाएं। इस दौरान सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों द्वारा अपनी समस्याओं को सांझी करते मांग की कि जिस तरह आबादी और सीवरों में विस्तार हुआ है, उसी आधार पर सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों की भी ओर भर्ती की जाए। इस मौके एसपी सुरिंदरपाल सिंह जिला भलाई अफ़सर सरदूल सिंह, एसडीएम रामपुरा फूल नवदीप कुमार, सहायक कमिशनर शिकायतें गुरबीर कोहली, जुआइंट डायरैक्टर स्थानिक सरकारें शक्ति कौशल, जिले से संबंधित ब्लाक विकास पर पंचायत अफसरों के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों में काम कर रहे सफाई कर्मचारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here