Theappealnews

“लोहड़ी बठिंडा दी, मान धीयां दा” प्रोग्राम 7 जनवरी को: वीनू गोयल

नवजन्मी बच्चियों को डायमंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया जाएगा सम्मानित

कपिल शर्मा, बठिंडा

समाज सेविका तथा भाजपा नेता वीनू गोयल द्वारा डायमंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से “लोहड़ी बठिंडा दी, मान धीयां दा” कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी, दिन शनिवार की दोपहर 12 बजे मित्तल मॉल के नजदीक मेहता एनक्लेव में किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए वीनू गोयल तथा परमिंदर कौर ने बताया कि जो बेटियां तथा महिलाएं इस कार्यक्रम में सभ्याचारक गतिविधियां जैसे गिद्दा, भंगड़ा, ग्रुप डांस में भाग लेना चाहती हैं, वह डिफ्रेंट कान्वेंट स्कूल, गली नंबर 16, प्रताप नगर या कोठी नंबर 657, मॉडल टाउन, गली नंबर 19, भागू रोड से फार्म प्राप्त कर सकती हैं। इस दौरान मनदीप कौर सिद्धू ने बताया कि परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, परंतु कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ एंट्री कार्ड से ही होगा। उन्होंने बताया कि एंट्री कार्ड के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है तथा उक्त कार्ड भी डिफ्रेंट कान्वेंट स्कूल, प्रताप नगर, गली नंबर 16 या कोठी नंबर 657, गली नंबर 19, भागू रोड से 6 जनवरी से पहले प्राप्त किए जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 92177-77707 व 95922-19599 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम डायरेक्टर एमके मन्ना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोना जायसवाल भाग लेंगे, जबकि कार्यक्रम की शान बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी फिल्मी अदाकारा सुनीता धीर व उनके साथ परमिंदर गिल उपस्थित होंगे। इस दौरान स्टेट अवॉर्डी गायक बाई भोला यमला अपनी शुद्ध गायकी से मनोरंजन करेंगे। इस दौरान नवजन्मी बेटियां, जिनकी पहली लोहड़ी है, को श्री राजेंद्र कुमार की तरफ से सर्दी के उपहार देकर परिवार सहित सम्मानित किया जाएगा। समाज सेविका वीनू गोयल ने कहा कि जिस धरती पर बेटियां सुरक्षित हों, सम्मानित हों, वहां हमेशा शक्ति, संपत्ति, सुख व शांति का निवास होता है।

Exit mobile version