विदेश देखने का सपना पड़ा महंगा, आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा के नाम पर 7.50 लाख की ठगी

0
327

चंडीगढ़, धीरज गर्ग/नीरज मंगला । आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा और दूसरे देश में भेजने के वीजा के अलग-अलग मामले में दो लोगों से 11 लाख 20 हजार रूपये की ठगी हो गई। आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा के नाम पर सात लाख 50 हजार और दूसरे देश के वीजा पर तीन लाख 70 हजार रुपये की ठगी हुई है। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में लगी है।

पंजाब के मोगा स्थित धर्मकोट के गांव लोहगढ़ निवासी हरजप सिंह ने सात लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को बताया कि वह आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाना चाहता था। इसी संबंंध में अप्रैल 2016 को थाना एरिया के गुरमिंदर सिंह और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई थी। जिन्होंने स्टडी वीजा के नाम पर सात लाख 50 हजार रुपये जमा करवाने के नाम पर ले लिया। लेकिन तय समय में ना वीजा मिला और ना उसे पैसा वापस मिला। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी।

वहीं, दूसरे मामले में सेक्टर-41 निवासी राधा कृष्णा ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि सेक्टर-37 निवासी हैप्पी उर्फ विकास सेठी ने उसे दूसरे देश में भेजने का वीजा दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। उसके साथ वर्ष 2018 में ठगी हुई थी। जिसके बाद वीजा नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दी।

पुलिस ने सेक्टर-40 टर्न के समीप एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास 55 ड्रग्स इंजेक्शन की बरामदगी हुई हैा। आरोपित की पहचान हरियाणा के जींद स्थित सेक्टर-11 अर्बन स्टेट के रहने वाले सुशील के तौर पर हुई है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here