विलुप्त हिमालयन सिरो ने स्पीति के हूरलिंग में दी दस्तक

0
353

(नीरज मंगला/चंदन महाशया ) शिमला :-

वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सिरो को अपने कैमरे में कैद किया। यहां तक मंडल वीडियो क्लिप बनाने में सफल रहा। वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के लिये बहुत ही गर्व की बात है । स्थानीय लोग भी इस विलुप्त प्रजाति को देखकर अंचभित रह गए।

वन्यजीव विलुप्त की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सिरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कन्स़रवेशन फ़ॉर नेचर (आईयूसीयेन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है।

इस उपलब्धि  के लिये वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया  अर्चना शर्मा ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के सभी अधिकारियों औरकर्मचारियों को बधाई दी और इस दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए । यह भी बताया कि यह प्रजाति WPA 1972 ke Schedule I और CITES ke appendix I में शामिल प्रजाति है।

मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी अनिल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ सालों में यह दुर्लभ प्रजाति ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखी गई थी। इस दुर्गम क्षेत्र में यह प्रजाति साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण स्थल से भटक कर आई है। कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here