विवाह का झाँसा दे कर वरगलाउण सम्बन्धित मामला दर्ज 

0
672

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

समीप के गाँव की बाहरवीं क्लास में पढ़ती 18 सालों की एक लड़की के बयानों और गाँव के ही लड़के की तरफ से उसको फुसला कर ले जाएँ दे दोष में केस दर्ज किये जाने का समाचार है।लड़की के बयानों और सहायक सबख़इंसपैकटर नवदीप कौर की तरफ से पीड़ित लड़की के बयानों जिस में उसने बयान किया है कि वह बाहरवीं क्लास में पढ़ती है और उसकी उम्र 18 सालों से पर है।उसकी जाएँ पहचान गाँव के एक लड़के साथ हो गई और उसने उस के साथ विवाह का झाँसा दे कर एक मोबायल भी दिया और 3दिन पहले उसने शाम को फ़ोन किया कि हम ने रात को भाग कर विवाह करेंगे और वह रात को भगा कर अपने एक बन रहे मकान में ले गया और मुझे वहाँ बंद कर दिया और कहा कि कोलाहल पड़ गया और सारा दिन अंन्दर बंद रखा और रात को लगभग 9बजे उसकी दादी जो ओर मकान में रहती है, की दीवार पार कर कर वहाँ छोड़ दिया, जहाँ से उसने आगे वाली सुबह अपनी माँ को बताया और उसकी माँ के साथ बरेटा थाने आ कर मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही आरंभ दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here