Theappealnews

वेरका की तरफ से भरोसा, दूध की नहीं कोई कमी, सभी बूथ खुल्ले -ज़रूरी वस्तुओं की स्पलाई बंद नहीं होेगी

नीरज मंगला बठिंडा

पंजाब के सहकारी अदारे वेरका ने सप़਼्स्ट किया है कि सुसत में दूध या दूध से बने पदार्थों की कोई कमी नहीं है और वेरका नागरिकों की ज़रूरत अनुसार स्पलाई जारी रखेगा। इस सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर श्री बी श्री निवाशन के हुक्मों अनुसार वेरका की टीमों ने सभी बूथों की पड़ताल की और बताया कि सभी बूथें और ज़रूरत अनुसार स्टाक है। डिप्टी कमिशनर ने ज़िला निवासियों को विस्वास दुआया है कि ज़रूरी वस्तुओं की स्पलाई बिल्कुल प्रभावित नहीं होने दी जायेगी।
इस सम्बन्धित ओर जानकारी देते वेरका के जनरल मैनेजर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोई भी नागरिक घबराहट में न आए। वेरका के पास ज़रूरत अनुसार स्टाक है। उन बताया कि वेरका बूथें और टैटरा मिल्क, मिल्क पाउडर, फरैस मिल्क, बटर, दही, पनीर समेत सभी उत्पाद उपलब्ध हैं।
उधर वेरका के डिप्टी मैनेजर श्री अभिनव ने बताया कि यदि किसी को भी दूध की स्पलाई सम्बन्धित कोई मुस्किल हो तो उन के मोबायल नंबर 8054640669 और संपर्क किया जा सकता है।उन बताया कि वेरका के बूथें और सैनेटाईजर भी रखवाए गए हैं और लोगों को जागरूक करन के लिए बैनर भी लगाए गए हैं।

Exit mobile version