व्यक्ति चाइनीज डोर की चपेट में आकर गंभीर घायल

0
198
DJHÕÚUÙæÜæ ×𢠿æ§ÙèÁ ×æ¢Ûæð ·¤è ¿ÂðÅU ×𢠥淤ÚU ƒææØÜ ãUé° Â¢çÇUÌ ·¤ÚU‡æ àæ×æü ÁæÙ·¤æÚUè ÎðÌð ãUé°Ð Áæ»ÚU‡æ

बरनाला, नीरज मंगला 

एसडी कालेज के ऊपर बने ओवरब्रिज से मोटसाइकिल पर जा रहा व्यक्ति चाइनीज डोर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। स्वामी नित्यानंद स्वामी आश्रम के पंडित करण शर्मा ने बताया कि वह घरेलू कार्य को लेकर बाजार जा रहा था। एसडी कालेज पर बने ओवरब्रिज से गुजर रहे थे तो एक पतंग की चाइनीज डोर उसके मुंह पर उलझ गई। चाइनीज डोर को तोड़ने की कोशिश की कितु वह नहीं टूटी। जब तक वह रूका तब तक उसकी नाक व कान चाइनीज डोर से बुरी तरह कट चुके थे, खून निकलने लगा। उसने कहा कि विगत वर्ष ओवरब्रिज पर चाइनीज डोर से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा तार लगा दी गई थी जिससे राहगीर इस डोर की चपेट में नहीं आते थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अब भी इस ओवरब्रिज पर तार लगाई जाए ताकि राहगीर इस जानलेवा डोर की चपेट में आने से बच सकें। उधर, सूर्यवंशी खत्री सभा बरनाला के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी ने बताया कि विगत वर्ष वह भी इस जानलेवा चाइनीज मांझे की चपेट में आए थे। उनके हाथ व गर्दन पर कट लग गए थे। उन्होंने बच्चों व युवाओं से इस जानलेवा चाइनीज डोर का उपयोग करने से गुरेज करने की अपील करते कहा कि अपने स्वार्थ के लिए किसी की कीमती जान को जोखिम में न डालें। चाइनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई : एसडीएम एसडीएम वरजीत सिंह वालिया ने कहा कि चाइनीज डोर के प्रति प्रशासन गंभीर है। आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से टीमें गठित कर छापामारी की जाएगी। यदि कोई पतंग व डोर विक्रेता प्रतिबंधित चाइनीज डोर बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से भी सहयोग देने की अपील करते कहा कि इस जानलेवा चाइनीज डोर को बेचने से गुरेज करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here