Theappealnews

शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों आए कोरोना पॉजिटिव

जल्द ही स्वस्थ होकर शिरोमणी अकाली दल तथा सरूप चंद सिंगला के हक में करेंगे प्रचार: बबली ढिल्लों

बठिंडा, धीरज गर्ग

शिरोमणी अकाली दल के सुप्रीमो तथा पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गत दिवस कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिनका डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं अकाली दल के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है और वह यह है कि सीनियर अकाली नेता तथा अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्हें जुखाम व बुखार की समस्या थी, जिसके बाद उन्होंने सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जहां वह पॉजिटिव आए और इस समय वह एकांतवास में हैं। इस बीच बादल साहब तथा बबली ढिल्लों के समर्थकों द्वारा उनकी तंदुरुस्ती के लिए लगातार प्रार्थनाएं की जा रही है। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि वह एकांतवास में है तथा सेहत विभाग की हिदायतानुसार दवाइयों का सेवन कर रहे हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर शिरोमणी अकाली दल तथा सरूप चंद सिंगला के हक में प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वैक्सीनेशन करवाई गई है, परंतु पॉजिटिव आने के बाद वह सरकार और सेहत विभाग की हिदायतों का पालन कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में ना लें और सरकार तथा सेहत विभाग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन प्रत्येक व्यक्ति लगवाएं, मास्क पहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करते रहें तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें, इसी में ही सबकी भलाई है।

Exit mobile version