शिरोमणी अकाली दल जैसी क्षेत्रीय पार्टी ही पंजाब में शांति और समृद्धि ला सकती है: बीबा हरसिमरत कौर बादल

0
175

बठिंडा, धीरज गर्ग

पूर्व मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाारतीय जनता पार्टी पर पंजाब और पंजाबियों की नाकामी की निंदा करते हुए कहा कि सिर्फ शिरोमणी अकाली दल जैसी क्षेत्रीय पार्टी ही पंजाब में समृद्धि और शांति ला सकती है।

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर द्वारा आयोजित बठिंडा (ग्रामीण) घुददा गांव में यूथ मिलनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बठिंडा सांसद ने कहा आप राहुल गांधी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं, जिन्होने 70 फीसदी पंजाबी युवाओं को ड्रग एडिक्ट करार दिया, अरविंद केजरीवाल जो खुलेआम राज्य के हितों को बेच रहे यां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिन्होने एनएसए,टाडा यां यूपीए जैसे कठोर कानून लागू किए हैं और यहां तक कि शिरोमणी प्रबंधक कमेटी को तोड़कर हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा कमेटी बनाई।

बीबा बादल ने युवाओं से शिरोमणी अकाली दल को मजबूत करने की अपील करते हुए पार्टी के समर्थन में आगे आने वाले नौजवानों की सराहना भी करते हुए कहा कि यह उत्साह ही आने वाले समय में पार्टी की स्थिति को मजबूत करेगा।

बठिंडा की सांसद ने राजनीतिक लाभ के लिए अकाली दल को बदनाम करने के लिए कांग्रेस और आप पार्टी दोनों की निंदा करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने बेअदबी के मुददे के साथ साथ ड्रग्ज के मुददे पर अकाली दल को बदनाम किया, लेकिन दोनों ने वादे के मुताबिक बेअदबी मामलों को सुलझाने यां नशे को खत्म करने के लिए कुछ नही किया। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चार सप्ताह में नशे के खतरे को खत्म करके पंजाबियों को मुर्ख बनाया, वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि एक ईमानदार मुख्यमंत्री दस दिनों में इस बुराई को खत्म कर सकता है। उन्होने कहा आप सरकार को राज्य की बागडोर संभाले डेढ़ साल हो गया और इस दौरान नशे का खतरा दस गुना बढ़ गया है । उन्होने कहा कि यह सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि आप के मंत्री और विधायक नशे माफिया के साथ मिले हुए हैं। उन्होने कहा जैसे कांग्रेस ने गोलियां चलाकर नौजवानों की एक पीढ़ी को खत्मक कर दिया वैसे ही आप पार्टी की सरकार ड्रग माफिया को संरक्षण देकर दूसरी पीढ़ी को खत्म कर रही है’’।

बीबा हरसिमरत कौर बादल ने अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल के आदेश पर पंजाब के हितों को बेचने की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ -साथ पंजाब की नदी का जल भी राजस्थान और हरियाणा को दिया जा रहा है। उन्होने कहा,‘‘ सिर्फ इतना ही नही, आप सरकार ने अलग विधानसभा के निर्माण के लिए हरियाणा को जमीन आवंटन का विरोध करने से इंकार करके अपनी राजधानी चंडीगढ़ पर पंजाब का मामला भी कमजोर कर दिया है’’।

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौजवानों को झूठ से गुमराह किया है और युवाओं को धोखा देने के मकसद से लगातार झूठ बोलते रहे। यह कहते हुए कि जिस तरह से आप सरकार ने पार्टी आलाकमान के आगे घुटने टेक दिए और बाहरी लोगों को सरकारी नौकरी दी, इससे इसके इरादे उजागर हो गए हैं। उन्होेने कहा कि मुख्यमंत्री को पूरी सुरक्षा के साथ मानसा का दौरा करने और युवाओं के गुस्से का सामना करने की चुनौती दी। उन्होने कहा, नौजवान पूछना चाहते हैं कि इस जिले के सब इस्पेक्टर के सात पद के लिए छह बाहरी लोगों का चयन क्यों किया गया। उन्होने मुख्यमंत्री से यह भी बताने के लिए कहा कि क्या आप के कार्यकाल के दौरान नशा गायब हो गया यां दस गुना बढ़ गया तथा बताया कि कैसे आप के कार्यकाल के दौरान बेअदबी के मामले बढ़ गए हैं।

बठिंडा ग्रामीण के अलावा बठिंडा शहरी हलके में भी यूथ मिलनी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे बीबा हरसिमरत कौर बादल ने संबोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भटटी, बलकार सिंह गोनियाना और बठिंडा शहरी के इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here