Theappealnews

शेयर बजार- 1600 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में भी लंबे समय बाद रौनक लौट आयी और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पाँच फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स करीब 172 अंक की तेजी के साथ 28,460.82 अंक पर खुला और अंत में 1,627.73 अंकों की बढ़त के साथ 29915.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 482.00 अंक की तेजी के साथ 8745.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में ओएनजीसी, टीसीएस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर 10 से 15 फीसदी की बढ़त में हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक लाल निशान में हैं।पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.28 अंकों या 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,288.23 पर बंद हुआ। निफ्टी 205.35 अंकों या 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,263.45 पर बंद हुआ था।

 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सकल आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने वीरवार को 4,622.93 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। सेंसेक्स में सबसे अधिक इंडसइंड बैंक में सात प्रतिशत की गिरावट हुई। साथ ही एचडीएफसी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, पावरग्रिड, एचयूएल, ओएनजीसी और सन फार्मा में बढ़त देखी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में एक कार्य बल के गठन की घोषणा की थी, जो कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों का आंकलन कर जरूरी कार्रवाई करेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार आर्थिक पैकेज पर विचार करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगी।

Exit mobile version