Theappealnews

श्री गुरु नानक देव जी के 350वें प्रकाश पर्व को लेकर विशेष लैक्चर करवाया

बठिंडा
श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं वर्षगांठ मनाते हुए डीएवी कॉलेज के छात्र विभाग व एनएसएस यूनिट द्वारा गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल, बठिंडा के डायरैक्टर जनरल डॉ. अवनीन्द्र सिंह के भाषण का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान का स्वागत कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. संजीव शर्मा, छात्र विभाग व एनएसएस यूनिट संयोजक प्रो. सतीश ग्रोवर, प्रो. शीशपाल जिंदल, प्रो. अनुजा पुरी व प्रो. कुलदीप सिंह द्वारा किया गया।
डॉ. अवनीन्द्र ने ’आओ जिए गुरु नानक दे बचना नाल’ विषय पर आध्यात्मिक भाषण दिया।
उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के 3 एच शैक्षिक मॉडल जो कि हस्त, हृदय व मस्तिष्क है पर प्रकाश डाला। उन्होंने काम और संरक्षण की महत्ता बताई कि किस प्रकार ईमानदारी और नेक कमाई को प्राप्त किया जा सकता है और उसे किस प्रकार दूसरों के साथ बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु
नानक देव जी ने हमें यह बताया है कि धर्म हमें कट्टरता नहीं सहनशीलता सीखाता है। हर धर्म यही शिक्षा देता है कि भगवान एक है व वही सर्वव्यापक और सच्चिदानंद स्वरूप है।
मंच संचालक की भूमिका प्रो. सतीश ग्रोवर ने अदा की। इस मौके पर प्रो. कुलदीप सिंह, डॉ. एच.एस. अरोड़ा, प्रो. करमपाल, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. कुलवीन्द्र सिंह मान, प्रो. पवनप्रीत, प्रो. सुमीत, प्रो. वीरपाल कौर, और प्रो. हरजीन्द्र सिंह भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहें।

Exit mobile version