श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बनेंगे कैलाशानंद ब्रह्मचारी।

0
712

जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में की गई घोषणा, हुआ संस्कार मुंडन, 14 जनवरी को विधि विधान से होगा पट्टा अभिषेक ।

नीरज मंगला हरिद्वार ।
स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बनेंगे । इसकी घोषणा जगद्गुरु आश्रम में पंचायती अखाड़े के पंचों के बीच की गई । मकर सक्रांति पर 14 जनवरी को अखाड़े की ओर से उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा । इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद लिया ।
स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में जगदगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से सन्यासी परंपरा के तहत दीक्षा ली । उनके सानिध्य में उनका मुंडन संस्कार किया गया । उन्होंने ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद महाराज की समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद अब पूरी रात अखाड़ों की परंपरा के अनुसार सन्यास दीक्षा का पहला चरण विजया होम संस्कार होगा । जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज की समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद अब पूरी रात अखाड़ों की परंपरा के अनुसार सन्यास दीक्षा का पहला चरण विजया होम संस्कार होगा ।

जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि अखाड़े का अधिकार होता है कि किसे आचार्य महामंडलेश्वर बनाएं । श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा का कैलाशानंद ब्रह्मचारी को आचार्य महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है । इसके लिए उन्होंने दीक्षा ली है । कैलाशानंद ब्रह्मचारी संन्यासी बनते हुए अब से कैलाशानंद गिरि होंगे । अब से कैलाशानंद गिरि महाराज के नाम से ही इन्हें जानेंगे । उन्होंने कहा कि मुझे इसकी बहुत प्रशसन्नता है कि मेरा शिष्य आचार्य महामंडलेश्वर बने हैं ।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े की पूरी परंपराओं के साथ आचार्य महामंडलेश्वर की दीक्षा होगी । गंगा में पिंडदान के साथ ही अन्य परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा ।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर को नियमों के अनुसार मूल गुरू चोटी काटते हैं । इसके बाद लंगोटी पहनाई जाती है । गंगा किनारे पिंडदान कर सुबह तड़के चोटी काटने की परंपरा होती है ।
इस अवसर पर श्रीमहंत राम रतन गिरि महाराज , महंत राधेश्याम गिरि महाराज , महंत मनीष भारती महाराज , महंत नरेश गिरि महाराज , महंत सुखदेव पुरी महाराज , महंत नीलकंठ गिरि महाराज , महंत गंगा गिरि महाराज, रत्नगिरी महाराज , महंत अनुज पुरी महाराज , महंत राजेंद्र भारती महाराज आदि उपस्थित थे ।
पंजाब से गुरु जी के प्रिय भक्तों एडवोकेट करन अवतार कपिल, पत्रकार अखिलेश बंसल का कहना है कि इस वर्ष के अंतिम दिवस पर ये सूचना देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि परम पूज्य गुरु जी वर्तमान में श्री पंच अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर विद्यमान हैं परंतु आगामी 14 जनवरी 2021 को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर सुसज्जित होने जा रहे हैं । हम सभी शिष्यों के लिए ये अत्यंत गौरव का विषय है ।

गौरतलब हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, उत्तराखण्ड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत जी श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर सुसज्जित होने जा रहे स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के प्रिय भक्तों में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here