बठिंडा, कपिल शर्मा
समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा सन्तो वं अपंग व्यक्तियों के लिए लंगर लगवाया गया। यह लंगर की सेवा बसंत विहार निवासी मनहोर लाल गुप्ता जी ने अपनी पत्नी की बरसी के मौके पर निभाई। इस लंगर मे सन्तो वं अपंग व्यक्तियों के लिए परिवार ने दाल-रोती, खीर बनवाई। इस मौके पर संजीव गुप्ता, विजय गुप्ता, संगीता गुप्ता, नेहा गुप्ता, हरमन, स्नेह, कीर्ति, मन्ना आदि उपस्थित रहे।