सन्नी लियोनी करेंगी कामासूत्र पर आधारित वेब सीरीज़
theappealnews
मुंबई
एडल्ट एक्ट्रेस रह चुकी सनी लियोनी अब काफी साल से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2, और जैकपॉट जैसी शुरूआती फिल्मों के बाद कई फिल्मों में सनी लियोनी ने अभिनय से ज्यादा आइटम सॉन्ग्स शूट किए हैं।
इन बीते सालो में जिस छवी से वह पीछा छुड़ाना चाहती हैं, उसी प्रकार की शैली में उन्हें काम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक और खास खबर सामने आई है। खबर यह है कि सनी लियोन जल्द ही एकता कपूर की नई कामासूत्र पर आधारित वेब सीरीज़ में काम करने वाली हैं।
सूत्रों की मानें तो सनी लियोन और एकता कपूर इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से चर्चा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि एकता ने सनी को इस प्रोजेक्ट के लिए मना भी लिया है। एकत कपूर की कामसूत्र पर आधारित यह वेब सीरीज़ 13वें सदी को दर्शाएगी। साथ ही साथ राजस्थान की गोली जाती की एक महिला की कहानी बताएगी जो उस समय राजाओं की चहेती रखैल हुआ करती थी। यह पहली बार नहीं होगा जब एकता और सनी एक साथ काम करेंगे।
इससे पहले दोनों फिल्म रागिनी एमएमएस में भी साथ काम कर चुके हैं। वहीं कामसूत्र पर इससे पहले भी कई फिल्म बनाई चुकी हैं। निर्देशक मीरा नायर की फिल्म कामासूत्रा : अ टेल ऑफ लव भी इसी विषय पर आधारित थी।