सफाई सेवक यूनियन ने की बैठक, 27 को करेंगे गेट रैली

0
374

नीरज मंगला बरनाला :

सफाई सेवक यूनियन की एक विशेष बैठक जिला प्रधान गुलशन कुमार की प्रधानगी में हुई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रधान गुलशन कुमार ने कहा कि सफाई सेवक यूनियन के सदस्य पिछले लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन समय की सरकारें सफाई कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही हैं। इसलिए सफाई सेवक यूनियन के सदस्यों में सरकार प्रति रोष पाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए पूरे पंजाब में बीट के अनुसार नई भर्ती की जाए, सफाई कर्मचारियों को बिना शर्त नियमित किया जाए, सफाई कर्मचारियों का बेसिक पे 30 हजार रुपये किया जाए, स्पेशल भत्ता एक हजार रुपये किया जाए व बाकी भत्तों में बढ़ोतरी की जाए तथा उनकी अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर यूनियन ने फैसला किया है कि 27 नवंबर को नगर कौंसिल के समक्ष गेट रैली की जाएगी, अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं की गई तो 11 दिसंबर को पटियाला में कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा मोहिंद्रा के आवास के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here