Theappealnews

समाज सेवी संस्थाए तो यह काम अपने स्तर पर लगातार कर ही रही है परंतु कुछ दानवीर लोग भी अब आगे आकर जरूरतंंमद लोगो की मदद कर रहें है

बठिंडा,कपिल

कारोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फुय के कारण निम्न वर्ग के लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनके पास न तो खाने का समाना है ही समान खरीदने के लिए पैसे है। क्योंकि कर्फुय के कारण उनका काम काज भी ठप पड़ गया है। परंतु समाज में ऐसे भी कुछ लोग है जो इंसानियत के नाते एक दुसरें की मदद के लिए आगे आ रहें है। समाज सेवी संस्थाए तो यह काम अपने स्तर पर लगातार कर ही रही है परंतु कुछ दानवीर लोग भी अब आगे आकर जरूरतंंमद लोगो की मदद कर रहें है। ऐसे ही एक समाज सेवी ने इंसानियत के चलते मजबूर व जरूरतमंद लोगो के लिए लंगर लगाया। पावर हाऊस रोड स्थित शर्मा ईज़ी-डे के मालिक तथा रिटायर्ड प्रिंसीपल राधे श्याम शर्मा ने परिवार के सदस्यों संग मिल कर लोगो के लिए लंगर की व्यवस्था की गई जिसे बैंगो की मदद से हरबंस नगर में घर घर जा कर गरीब लोगो को लंगर बांटा।

Exit mobile version