सरकारी हाई स्कूल भावा में विज्ञान मेला लगाया

0
1201

नरेश कुमार रिम्पी, बरेटा
सरकारी हाई स्कूल भावा में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के अंतर्गत विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में गांव के सरपंच परमजीत कौर, चेयरमैन मेजर सिंह, मैंबर तारा चंद, यस नंबरदार, मास्टर धन्ना सिंह, निर्मल सिंह और अन्य गणमान्य लोग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य मेहमान के तौर पर प्रिंसिपल श्रीमती बलविन्दर कौर स.स.स. सैदेवाल ने आकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल इंचार्ज भूषण कुमार, सुशील कुमार, विज्ञान मास्टर साहिल सिंगला, दिनेश कुमार, गुरजंट सिंह, नरिन्दर कुमार, परमजीत कौर, राम सिंह, प्राथमिक हैड टीचर ने छात्रों की हौसला अफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here