Theappealnews

सैलून मैनेजर से छेड़छाड़ करने और मंथली लेने का मामले में इंस्पैक्टर का कोर्ट में सरेंडर

पंचकूला

 

एमडीसी स्थित एक सैलून की मैनेजर से छेड़छाड़ करने और मंथली मांगने के मामले में आरोपी एमडीसी थाने के पूर्व एसएचओ रविकांत ने 64 दिन तक फरार रहने के बाद वीरवार को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। एसीपी एमडीसी की टीम ने पौने तीन घंटे तक उससे पूछताछ की, जिसके बाद एक एप्लीकेशन के साथ इंस्पेक्टर रविकांत को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी कस्टडी नहीं मांगी, लिहाजा उसे न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर रविकांत और होमगार्ड जश्नलाल पर एमडीसी पुलिस थाने में 10 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। रविकांत को लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था। होमगार्ड जश्न को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वीरवार सुबह करीब 11 बजे रविकांत ने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर किया। इसकी जानकारी मिलने के कुछ देर बाद एसीपी विजय देसवाल कोर्ट में आए, जिसके बाद रविकांत से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उसे दोबारा कोर्ट में 2 बजकर 45 मिनट पर पेश किया गया। एसीपी ने कहा कि रविकांत की जो वॉयस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसे लेकर सैंपल करवाने हैं। कोर्ट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

 

Exit mobile version