नीरज मंगला बरनाला, 25 नवम्बर :
सीआइए स्टाफ की पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले सात लोगों से 15 पेटी शराब ठेका देसी हरियाण बरामद की। इस बारे में बताते हुए सीआईए स्टाफ के एएसआई शरीफ खान ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि गुरजीत सिंह, यादविदर सिंह उर्फ डीसी, नवरीत सिंह, लछमन सिंह निवासी बरनाला, अतिदर सिंह निवासी दियोण, संदीप सिंह व लक्खी खोखर निवासी बीड़ तलाब जिला बठिडा ट्रक नंबर पीबी 13-एच-7864 व दो गाड़िया नंबर पीबी-23-जी-0081 व पीबी-19-डी-0338 पर जाली नंबर प्लेट लगाकर बाहरी राज्यों से गांजा व शराब लाकर बेचते हैं व उनके पास असला भी है। यह गैंग गैंग आज हंडिआया व बरनाला शहर में शराब व गांजा सप्लाई करना के लिए आ रहा है,
अगर नाकेबंदी करके इनको दबोचा जाए तो उनसे बड़ी संख्या में नशे की बरामदगी हो सकती है। सूचना मिलने के बाद उक्त व्यक्तियों को काबू करके उनसे 15 पेटी शराब ठेका देसी हरियाणा बरामद की गई। पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कानूनी कारवाई शुरू कर दी है। सेखा रोड से 144 बोतल अवैध शराब सहित काबू