Theappealnews

हिमाचल में 2 जगह बादल फटे, एक की मौत, पंजाब के स्कूलों में 26 तक छुट्‌टी

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुईं। पंडोह में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक स्कूल की बिल्डिंग नाले में बह गई। भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिमला, हमीरपुर और मंडी जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। पालमपुर, देहरा, जयसिंहपुर के स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल यूनिवर्सिटी में 23-34 की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।

इधर, उत्तराखंड में भी पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। उधम सिंह नगर में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए। SDRF की टीम ने 60 लोगों का रेस्क्यू किया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

पंजाब के स्कूलों में 26 अगस्त तक छुट्‌टी का ऐलान

हिमाचल और पंजाब में बारिश के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी सरकारी/प्राइवेट और एडिड स्कूलों में 23 से 26 अगस्त तक छुट्‌टी का ऐलान किया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा करके दी है।

Exit mobile version