शर्मा,शिमला
राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर होता था, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के खतरे के चलते इस बार पर्यटक पहले के मुकाबले कम पहुंच रहे हैं। हालांकि शिमला के होटलों में क्रिसमस और नववर्ष के लिए एडवांस बुकिग कर ली गई है। अधिकांश होटलों में 90 फीसद तक एडवांस बुकिग हुई है। लेकिन रात्रि कर्फ्यू लगने के कारण क्रिसमस और नववर्ष पर डीजे पार्टी पर संकट खड़ा हो गया है।
राजधानी शिमला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामूहिक कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं। 50 से अधिक लोक किसी कार्यक्रम में एकत्रित नहीं हो सकते। 50 लोगों के लिए भी एसडीएम की अनुमति लेना आवश्यक है। ऐसे में होटलों के लिए संकट खड़ा हो गया है कि नववर्ष कैसे मनाएं। जबकि नववर्ष की बुकिग डीजे पार्टी के नाम पर ही होटल संचालकों द्वारा की जाती है।