ज़िला प्रशासन बठिंडा ने लोगों तक बुनियादी वस्तुएँ पहुँचतीं करन के लिए लगाई ताकत

0
1043

बठिंडा,

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंघ सिंह की तरफ से दिए हुक्मों अनुसार बठिंडा के ज़िले प्रशासन ने करोना वायरस कारण उपजे संकट के मद्देनज़र लोगों तक बुनियादी वस्तुओं की पहुँच यकीनी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। ज़िलो के डिप्टी कमिशनर श्री बी श्रीनिवासन ने ज़िल्हें निवासियों से अपील की है कि वह इस तथ्य को समझने कि यह कर्फ़्यू पूरी मानवीय जाति को पैदा हुए बड़े संकट से बचाने के लिए लगाया गया है। उन्हों ने अपील की कि गली के अंदर अपनी पड़ोसी के पास ले जाए होने साथ भी इस वायरस के फैलने का डर है क्योंकि हम नहीं जानते कि पिछले दिनों दौरान दूसरा व्यक्ति किस किस को मिला था।
रोजाना 10 हज़ार गैस सैंलडरों की स्पलाई शुरू
ज़िल्हा बठिंडा में रोज़मर्रा की 10 हज़ार गैस सिंलडरों की स्पलाई की सामर्थ्य है और इस के अंतर्गत पूरी सामर्थ्य और स्पलाई आज से शुरू हो गई है। बीते कल 9हज़ार सैलंडरों की स्पलाई की गई थी। ज़िलो के फूड स्पलाई कंट्रोलर मनदीप सिंह ने बताया है कि ज़िलो में दो गैस कंपनियों के बोटलिंग पलांट हैं जिस कारण गैस की कोई कमी नहीं है और 31 मार्च तक सभी आर्डर स्पलाई कर दिए जाएंगे।src=”http://theappealnews.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200327-WA0048.jpg” alt=”” width=”960″ height=”1280″ />

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here