Theappealnews

अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर की 18 लाख 70 हजार रुपये की ड्रग मनी फ्रीज

बठिंडा, धीरज गर्ग
13 जुलाई को 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय तस्कर‎ बलविंदर सिंह उर्फ बिंदरी से बरामद की गई 18.70 लाख रुपए की ड्रग मनी को बठिंडा पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। बलविंदर सिंह बिंदरी वासी जोगी नगर गली नंबर 5/2, बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच वासी‎ माहीनंगल तलवंडी साबो, मनप्रीत‎ सिंह मनी वासी ममदोट जिला‎ फिरोजपुर व गुरप्रीत सिंह गोरा वासी‎ ममदोट जिला फिरोजपुर को सीआईए-2 की टीम ने 13 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 270 ग्राम‎ हेरोइन, एक 30 बोर की विदेशी‎ पिस्टल के अलावा एक ऑडी गाड़ी के साथ पकड़ा था। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि तस्कर बलविंदर सिंह बिंदरी का केस कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली को भेजा गया था। केस में मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने तस्कर से बरामद की गई 18.70 लाख रुपए की ड्रग मनी को फ्रीज कर दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि जिन नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं, उनकी बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 35 मामले दिल्ली कंपीटेंट अथॉरिटी के पास भेजे गए हैं। जिनमें से अभी तक 25 मामलों में मंजूरी मिल चुकी है।

Exit mobile version