Theappealnews

अकाली-बसपा गठजोड़ 80 से 85 सीटों पर जीत हासिल करेगा- सुखबीर सिंह बादल 

कई दिग्गज कांग्रेसी परिवार सुखबीर की हाजरी में अकाली दल में हुए शामिल 
गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
चुनाव सर्वे पैसे के हो रहे है,इस लिए आम आदमी पार्टी  के 800 करोड़ रूपये का बजट रखा है,जबकि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने ढ़ाई करोड़ का बजट रखा है। इन शब्दों का प्रगटवा शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने हलका गिद्दड़बाहा के गांव कोटभाई में बातचीत दौरान किया। उन्होने कहा कि इस समय पंजाब अंदर शिअद-बसपा गठजोड़ की लहर चल रही है। उन्होने कहा कि गठजोड़ 80 से 85 सीटों पर जीत हासिल करेगा। जबकि कांग्रेस कमे हिस्से 15 से भी कम सीटे आएगी। वही आम आदमी पार्टी को केवल दस सीटे ही हासिल होगी। उन्होने वोटरों को अपील करते हुए कहा कि शिअद बसपा गठजोड़ के सांझे उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढि़ल्लों को बड़े अंतर से जिताए,जिससे पंजाब की तरक्की की शुरूआत गिद्दड़बाहा से हो सके।
   नगर कोंसिल के पूर्व प्रधान व मौजुदा कोंसलर कुलवंत सिंह मान अपने परिवार सहित व सैंकड़ों कार्यक्रताओं संग कांग्रेस पार्टी साथ पिछले 48 सालों के साथ को छोड़ कर शिअद में शामिल हो गए। वही आज ही जगमीत सिंह दंदीवाल पुत्र स्वर्गिय फलेल सिंह नंबरदार का परिवार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए शिअद में शामिल हो गया। पार्टी में आने वाले कुलवंत सिंह मान,सरपंच बाबु सिंह मान,नंबरदार जगमीत सिंह दंदीवाल,नंबरदार गुरमेल सिंह दंदीवाल,नंबरदार रमेश सिंह राजा,नंबरदार जगदेव सिंह दंदीवाल,नंबरदार हरविद्र सिंह,रमन दंदीवाल परिवारों सहित व इनके साथ अन्य सौ परिवारों को सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Exit mobile version