Theappealnews

अट्टा चाकी की छत में सेधमारी कर आट्टा व नगदी चुराई

गिद्दड़बाहा शहर की प्योरी रोड़ पर स्थित अट्टा चाकी पर धावा बोलते हुए चोरो ने करीब पांच हजार रूपये नगद व पद्रहा थैले आट्टे के चुरा लिए। मालुम हो कि इससे पहले भी चोरो ने इसी अट्टा चाकी को निशाना बनाया गया है। जबकि चोरी की सूचना गिद्दड़बाहा पुलिस को दे दी गई है।
इलाके अंदर पिछले कुछ समय से अचानक चोरी की वारदातों में बढ़ौतरी हुई है। आए दिन किसी ना किसी इलाके में चोरो की ओर से दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। बिती रात भी प्योरी रोड़ पर स्थित पप्पी अट्टा चाकी की छत में सेधमारी कर चोरो ने वहा से आट्टे के थाले व नगदी चुरा ली। इस चोरी का आट्टा मालिक को मंगलवार सुबह पता चला। इस सबंध में अट्टा चाकी मालिक पप्पी मित्तल व उनके लड़के विकी मित्तल ने बताया कि वह हर रोज की भांति शाम को अट्टा चाकी बंद कर सामने ही घर में गया था। चुंकि वह अट्टा चाकी के सामने ही रहता है। उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह जब उनकी मां शिमला देवी ने अट्टा चाकी के सामने कुछ इट्टों को बिखरा देखा तो उन्होने अट्टा चाकी खोलकर देखा तो छत में फाड़ लगा हुआ था। इस दौरान उनकी अट्टा चाकी से पद्रहा आटे के थैले व गल्ले में पड़ी करीब पांच हजार रूपये की नगदी गायब थी। जिसके बाद पुलिस को इस चोरी की घटना की जानकारी दी गई। उनके अनुसार इससे पहले भी उनकी च1की पर चोरी हो चुकी है।

Exit mobile version