Theappealnews

अधीर रंजन ने वित्त मंत्री को कहा निर्बला सीतारमण

नई दिल्ली

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है। अधीर रंजन ने सदन में कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा करत हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर पर्सनल अटैक कर दिया और उनको ‘निर्बला’ सीतारमण बता दिया। रंजन चौधरी लोकसभा में कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध कर रहे थे और इससे होने वाले नुकसान गिना रहे थे। तभी वे केंद्रीय वित्त मंत्री की तरफ मुड़े और बोले कि हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाए निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं।

बता दें कि इससे पहले सदन में अधीर रंजन ने पीएम मोदी और शाह को घुसपैठिया कह दिया जिससे भाजपा ने हंगामा करते हुए कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिया’ कहा। मोदी जी केवल भाजपा के ही नेता नहीं हैं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी स्वयं पश्चिम बंगाल से आते हैं, जहां से हमारी सरकार घुसपैठियों को बाहर करने का काम कर रही है।

इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने किस हालात और किस लिहाज से यह बात कही, इसे समझने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि उनका भी परिवार बहुत पहले बांग्लादेश से ही आया था लेकिन अब तो यह उनका देश है, अभी कोई कैसे उन्हें घुसपैठिया कहेगा। इस दौरान भाजपा सदस्यों द्वारा चौधरी से माफी मांगने की मांग जारी रही।

Exit mobile version