काबुल
अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के डेह याक जिले में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक विमान में 110 लोग सवार थे। सूत्रों के मुताबिक, जिस इलाके में विमान हादसे का शिकार हुआ है यह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है और अफगान स्पेश फोर्स को हादसा स्थल की तरफ भेजा गया है। टोलो न्यूज के मुताबिक, स्थानीय प्रांतीय परिषद के सदस्य खलीकाद अकबरी ने कहा कि गजनी प्रांत के डेह याक जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि एरियाना अफगान एयरलाइंस से संबंधित एक बोइंग विमान, दोपहर 1:10 बजे के आसपास गजनी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं है।
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के अनुसार हेरात हवाई अड्डे में नियंत्रण टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि एरियाना अफगान एयरलाइंस में 110 लोग सवार थे और यह हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था।