Theappealnews

अर्पण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगाया गये 37वे फ्री वैक्सीनेशन कैंप में किया 15 प्लस 500 लोगों का टीकाकरण :डॉ वीना गर्ग

बठिंडा, कपिल शर्मा

अर्पण वेलफेयर सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आर. डी क्लासेस अजीत रोड़ बठिंडा में अर्पण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करोना महामारी के बचाव हेतु लगाये गये फ्री वैक्सीनेशन कैंप में 500 लोगों जिन में 15 साल के किशोर अवस्था बालो को जिसमें कोवैकसीन की पहली डोज़ लगाई गई | सोसाइटी प्रधान डॉ वीना गर्ग ने बताया उनका लक्ष्य लोगों को सुरक्षित करना हैँ और उनकी टीम लगातार लोगों को टीकाकरण करवाने के लिये जागृत करने में लगी हुई हैँ | आज रविंदर गर्ग के सहयोग से 500 बच्चों का टीकाकरण किया गया जिनकी उम्र 15 प्लस थी | डॉ वीना का कहना हैँ कि इनकी वैक्सीन ड्राइव तब तक चलती रहेगी जब तक 100% लोगों का टीकाकरण हो नहीं जाता |आज कैंप में रविंदर गर्ग, मैडम दिव्या गर्ग, सतीश कुमार गोयल, मुस्कान गर्ग, संजय कुमार और सेहत विभाग की टीम का योगदान सराहनीय रहा | डॉ वीना गर्ग ने कैंप में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि ओमीक्रोन से बचाव के लिये वैक्सीन अवश्य करवाये |उन्होंने आगे बताया दिनांक 12/1/2022 को 38वा फ्री वैक्सीन कैंप शनिदेव मंदिर मैन रोड़ परसराम नगर में लगया जायेगा |

Exit mobile version