अनिल कुमार, बठिंडा
प्लास्टिक के उपयोग से पैदा होने वाले जल, भूमि व वातावरण प्रदूषण व इससे मनुष्य, जीव-जन्तुओं व पेड़ पौधों को होने वाले अत्यंत घातक नुकसान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने व राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 111 बठिण्डा द्वारा अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल बठिंडा के प्रधान रामजी लाल बतरा व रीजन चेयरमैन एम आर जिंदल की अगुवाई में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को सरदार मनप्रीत सिंह बादल वित्त मंत्री पंजाब सरकार द्वारा एक पोस्टर का विमोचन किया गया. इस पोस्टर के माध्यम से आम जनता को सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुयों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों व उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है. क्लब के प्रधान रामजी लाल बतरा घर-घर, दुकान दुकान पर जाकर व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयास में लगे हैँ. इसी कड़ी में उन्होंने आज सुबह मिनोचा कॉलोनी के शहीद सिंह पार्क में जाकर लोगों को इस संबंध में जागरूक किया और उन्हें कहा कि प्लास्टिक के कैरी बैग, प्लास्टिक या थेरमोकोल की थाली, कटोरी, चमच्च व स्ट्रॉ का उपयोग बिल्कुल नही करना चाहिए. इसके लिए हम स्वयं प्लास्टिक को स्वीकार न करे। सामाजिक समारोहों में स्टील या इको फ्रेंडली बर्तन प्रयोग करें. और शॉपिंग के लिए बाजार जाते समय कपडा या जूट का थैला घर से साथ लेकर जायें. इस मौके पर तनसुख राय गोयल, तरलोचन सिंह जोड़ा, नरोत्तम बत्ता, शादी राम सिंगला, नंद किशोर, तरसेम गोयल, नरेश कुमार मित्तल, राम कुमार, प्रीतम सिंह मेहना, प्रेम
कुमार गर्ग, शक्ति प्रशाद, प्रेम कुमार गर्ग, बलद्वव रोनसोन इत्यादि उपस्थित थे. सभी उपस्थित लोगों ने अलायन्स क्लब के इस जन कल्याण कार्य की खूब प्रसंशा की ।