गिदड़बाहा, शक्ति जिंदल
बच्चो की लंबी उम्र और सुख समृद्धी के लिए कार्तिक मास में रखा जाने वाला अहोई अष्टमी का व्रत महिलाओ की ओर से श्रदाउललास के साथ रखा गया। इस दौरान व्रत करने वाली महिलाओ की ओर से अहोई माता की कहानी इकट्ठा होकर श्रदाउललास के साथ सुनी गई। व्रत करने वाली सुहागिनों ने बताया कि उनकी ओर से बच्चो की लंबी उम्र के लिए रखे जाते इस व्रत को श्रदा से विधि-विधान से रखा गया।