Theappealnews

आई आई ए (सब चैप्टर) बठिंडा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बठिंडा,  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (सब चैप्टर )बठिंडा ने ज्ञानी जैल सिंघ, एम आर एस पी टी यू, कॉलेज ऑफ प्लैनिंग ऐंड आर्किटेक्चर) में आर्किटेक्चर विभाग के विद्यार्थियों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। आई आई ए के चेयरमैन आर्किटेक्ट अनमोल गर्ग, पेटरॉन आर्किटेक्ट अनमोल पपनेजा, वाइस चेयरमैन आर्किटेक्ट विकास बंसल जॉइंट सेक्रेटरी आर्किटेक्ट रुपिंदर आहूजा, ट्रेजर आर्किटेक्ट शैली मित्तल, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स आर्किटेक्ट ईश्वर गर्ग, आर्किटेक्ट गगनदीप गर्ग, आर्किटेक्ट लखविंदर,
आर्किटेक्ट वंदना यादव और आर्किटेक्ट मनीष बांसल ने इसे आयोजित किया  इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. भूपिंदर सिंह (एच ओ डी, ज्ञानी जैल सिंघ, एम आर एस पी टी यू, कॉलेज ऑफ प्लैनिंग ऐंड आर्किटेक्चर) स्पेशल मेहमान के रूप मे उपस्थित हुए विभिन्न क्षेत्रों से महिला शिक्षाविदों, महिला उद्यमियों, सोशल वर्कर और बैंकरों को विशेषज्ञ वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था।
श्रीमती अनुजा पुपनेजा (प्रिंसिपल, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज), डॉ. विजय लक्ष्मी (एसोसिएट प्रोफेसर, एसएसडी विट), सुश्री शैली मित्तल (आर्किटेक्ट) सुश्री शबनम (एंटरप्रेन्योर) और सुश्री ज्योति (बैंकर) ने मेहमान के रूप में शिरकत की एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार प्रगट किए। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवाओं ने अशिक्षित महिलाओं मे तनाव प्रबंधन, पढ़ने लिखने स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का वचन लिया। आईआईए टीम ने सभी महिला पेनलिस्टों को सम्मानित किया।आईआईए बठिंडा सब चैप्टर टीम, आर्किटेक्चर विभाग के फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

Exit mobile version