चुनाव में निभाई बड़ी जिम्मेदारी अपने 10 हजार के करीब वोटर किए हॉकी गेंद की तरफ कन्वर्ट
पटियाला, अनुराग शर्मा
पटियाला की राजनीति में बड़ी तेजी से उभर कर सामने आने वाला नाम प्रोफेसर सुमेर। जिन्हों ने लंबा समय मोती पैलेस में महारानी परनीत कौर के साथ बतौर मीडिया प्रभारी सेवा की जिम्मेदारी निभा कर राजनीतिक तौर पर काम किया। फिर अपने निजी जिंदगी की व्यस्तता के कारणों को लेकर पिछले कुछ साल पहले वह मोती पहले से अलग हो गए। और तकरीबन 1 साल पहले फिर राजनीति में वापसी की तो आम आदमी पार्टी से जुड़ गए। आम आदमी पार्टी में जुड़ने के बाद उन्होंने दिन रात एक कर मेहनत की मगर आम आदमी पार्टी ने उनकी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा की कदर ना कि तो प्रोफेसर सुमेर ने आम आदमी पार्टी को छोड़ घर वापसी की । महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बुलाने पर पंजाब लोक कांग्रेश को और कैप्टन अमरिंदर सिंह को फिर से ज्वाइन किया । यह वह दौर था जब चुनाव सिर पर था । इस जॉइनिंग से जहां आम आदमी पार्टी को ग्राउंड लेवल पर बड़ा नुकसान हुआ वहीं महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रोफेसर सुमेर के आने से जहां व्यक्तिगत तौर पर बल मिला वही वोटों में भी काफी इजाफा प्रोफेसर समीर की तरफ से इन के खेमे में किया गया । क्योंकि प्रोफेसर आम आदमी पार्टी में काम करते हुए वाल्मीकि समाज ,जीनगर समाज के इलावा आम जनता के बीच रहे कर काम कर रहे थे और यही सलाम बस्तियों अब लोग बाल के कुछ इलाकों और धीरू नगर संजय कॉलोनी तोपखाना गेट जैसी कई जगहों पर सबके हरमन प्यारे नेता और सेवक के रूप में उभरे जनता उन्हें कम समय में बहुत स्नेह और आदर देने लगी थी एक अंदाजे की मानें तो इस चुनाव में प्रोफेसर ने तकरीबन 10 हजार के आसपास वोट झाड़ू से बदलकर हॉकी गेंद की तरफ कन्वर्ट की |