Theappealnews

आम आदमी पार्टी ने धर्मसोत के साथ-साथ बादलों के कार्यकाल की जांच करने की उठाई मांग

दलित परिवारों के लाखों होनहार विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में घिरे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वीरवार को आम आदमी पार्टी ने मिनी सचिवालय के अम्बेडकर पार्क में रोष प्रदर्शन किया। वहीं साधु सिंह धर्मसोत का पुतले फूंका और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। रोष प्रदर्शन कर नेतृत्व करते हुए तलवंडी साबो के विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे दलित विद्यार्थियों की वजीफा स्कीम में सीधा 63.91 करोड़ रुपए हड़पने वाले अपने भ्रष्ट मंत्री धर्मसोत को बर्खास्त करने से बचाने के लिए सभी नैतिक और प्रशासनिक हदें लांघ रहे है।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इस वजीफा घोटाले की विभागीय जांच 2 अधिकारियों को सौंपे जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच कोई भी एजेंसी करे लेकिन जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जजों की निगरानी में समयबद्ध हो तथा इस जांच का दायरा 2012-13 तक बढ़ाया जाए क्योंकि बादलों की सरकार के समय भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में अरबों रुपए की गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि धर्मसोत ने लाखों होनहार दलित विद्यार्थियों के अधिकारों पर डाका मारा है। धर्मसोत के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जितने दस्तावेजी सबूतों के साथ सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसकी गंभीरता को देखते हुए इस भ्रष्ट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके फौजदारी मुकद्दमा दर्ज कर लिया जाना चाहिए था।

इस दौरान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा, नील गर्ग, अमरदीप राजन, राकेश पुरी, मास्टर जगसीर सिंह, अमृत लाल अग्रवाल, सुखवीर सिंह माइसरखाना, नछत्तर सिंह सिद्धू, जतिन्दर सिंह भल्ला, बलदेव सिंह, मलकीत सिंह, नछत्तर सिंह मौड़, छिन्दरपाल सिंह, बलजिन्दर कौर तुंगवाली, हरजिन्दर कौर, अचला शर्मा, बलकार सिंह, टेक सिंह बंगी, नछत्तर सिंह, सरपंच प्रदीप कालिया, प्रदीप मित्तल, विक्रम लवली, मनजीत सिंह मौड़ रामफल, अनिल कुमार, भूपिन्दर सिंह, गोगी चहल, कुलवंत सिंह, अमनदीप सिंह, एमएल जिन्दल, बलजीत बल्ली, भूषण कुमार, कुलदीप सिंह गुलाबगड़ और बड़ी संख्या में वलंटियर्ज उपस्थित थे।

Exit mobile version