Theappealnews

आसरा की और से चलायी जा रही रोड सेफ्टी मुहीम की

बठिंडा, कपिल शर्मा

समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी (रजि 🙂 बठिंडा की और से घने कोहरे को देखते हुए सड़क हादसों की रोकथाम के लिए संस्था की और से स्थान : गोनियाना रोड के नेशनल हाईवे – 54 के पास खाली प्लांटों मे बैठे 30 के लगभग बेसहारा गोवंश के गलो मे रिफ्लेक्टर बैल्ट डाली गयी तथा संस्था की और से चलायी जा रही इस रोड सेफ्टी मुहीम की श्री नवदीप असीजा ट्रैफिक एडवाइजर पंजाब ने भरपूर सरहाना की तथा संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया इस रिफ्लेक्टर बेल्ट के लगने से वाहन चालक दूर से सतर्क हो जायँगे और हादसों मे काफी हद तक कमी आएगी तथा शहरवासियो से अपील की हमे धुंध मे गाड़ी चलाने से गाड़ी की हैड या फोगिंग लाइट, इंडीकेटर आदि की जाँच कर लेनी चाहिए की लाइट ठीक तरह से काम कर रही है धुंध मे तेज रफ़्तार से बचना चाहिए गाड़ी की रफ़्तार को धीरे रखना चाहिए और शीशा साफ करने वाले वाइपर यंत्र ठीक हालत मे होना चाहिए जिससे धुंध और बरसात के दिनों शीशो को साफ रख कर ठीक तरह देखा जा सके इस मुहीम को कामयाब करने मे गिरीश शर्मा, दक्ष शर्मा सरताज सिंह, जसवंत सिंह आदि हाजिर थे |

Exit mobile version