नई दिल्ली
कोयंबटूर से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को धुआं निकलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 168 यात्री सवार थे। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया और इसमें सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। कोयंबटूर-चेन्नई सेवा के पायलट ने विमान में कार्गो क्षेत्र में धुआं दिखने के बाद प्राथमिकता के आधार पर विमान को उतारने की अनुमति मांगी। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। आपको बता दें कि स्मोक अलार्म का मतलब है कि विमान में कहीं कोई आग लगने की संभावना है। ये तकनीकी खामी की वजह से ही हो सकती है। ये इसी महीने में दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है।
इससे पहले भी कुवैत जाने वाली इंडिगो विमान को धुंध की चेतावनी जारी होने के बाद अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान ने तड़के एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, लेकिन विमान के चालक ने देखा कि धुंध की चेतावनी जारी हुई है, तो उसने तत्काल आपात लैंडिंग करने का फैसला लिया और विमान के उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद ही विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी।