इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड ने हर साल की तरह शहीदी समागम को समर्पित लगाया लंगर ।

0
151

साहबजादे और माता गुजरी जी के साथ सिंह शहीदों को किया नमन

पटियाला

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब की तरफ से साहिबजदों की शहादत को याद करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड शेरा वाला गेट पटियाला के बाहर क्लब के सहयोग से लंगर लगाया गया । लंगर में कुलचे छोले वितरण किए गए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब हमेशा ही समाज भलाई के कामों में आगे रहता है चाहे वह पौधारोपण करने का काम हो, समाज को अच्छे संदेश देने का काम, गरीब बेटियों की शादी करने का काम हो, या खून दान जैसा महान दान करने की सेवा हो। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के सभी सदस्य तन मन धन से हमेशा इन कामों में अग्रसर रहते हैं। लंगर के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान अनुराग शर्मा ने बताया कि श्री फतेहगढ़ साहिब में जहां माता गुजरी जी साहेबजादे और अनेकों सिंह सेवादार को पोह महीने में शहीद हो गए थे उनकी शहादत को नतमस्तक होने के लिए श्री फतेहगढ़ साहिब लाखों की संख्या में 26, 27 और 28 दिसंबर को नतमस्तक होने के लिए संगत पहुंचती है। शहीदों की लासाली शहादत को नमन कर संगत अपने अपने तरीके से शहीदों को नमन करते हैं। उसी के तहत हर साल की तरह इस साल भी क्लब के सभी मेंबरों के सहयोग और जलोटा परिवार की सेवा के साथ क्लब ने जहां हिंदू सिख भाईचारे का संदेश दिया वही लंगर बांट शहीदों को नमन किया। लंगर की शुरुआत क्लब के सरपरस्त जसवीर सिंह सुखीजा और जसविंदर सिंह सैंडी वालिया के साथ सभी मेंबरों ने वाहेगुरु के चरणों में अरदास कर आरंभ की। उसके बाद हजारों की गिनती में संगत ने लंगर छका और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here