कैंसर की बिमारी कोई ला ईलाज बीमारी नहींः संधू
विश्व कैंसर दिवस पर आज बठिंडा इंडस्टृी एरिया में स्थित एडवांस कैंसर अस्पताल विश्व कैंसर दिवसमनाया गया। इस दिवस को मुख्य रखते हुए अस्पताल के प्रगंण में एक जगरूकता सेमीनार भी आयोजित किया गया। इस सेमीनार में मुख्य मेहमान के तौर पर अस्पताल के डायरैक्ट श्री दीपक अरोडा, डा. सर्जन श्री पीएस संधू तथा करूणा सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए जबकि विशेष मेहमानों में डा. करतार सिंह, डा प्रदीप, डा शिल्पा इत्यादि भी उपस्थित थ्रो। इस मोके पर डा. दीपक अरोड ने कहा कि कई लोगों को कैंसर की बीमारी को लेकर बहुत सी गलतफहमी रहती हैं जैसे- इसको छूने से भी कैंसर फैलता है, जिसके वजह से लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। लोगों की इस धारणा को बदलने के लिए एवं कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक और इसके लक्षण से लेकर इसके बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए यह कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर के आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं। डा संधू ने कहा कि आज कैंसर को लाइलाज कहना तो गलत है लेकिन कैंसर से होने वाला नुकसान कई बार आम आदमी की जिंदगी खत्म कर देता है। पिछले कुछ सालों में कैंसर के इलाज में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। आज के समय में कैंसर के लिए बेहतर जांच और इलाज उपलब्ध हैं, जिनकी बदौलत मरीज पहले से कहीं अधिक समय तक जीवित रह रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि नियमित जांच कराने से बीमारियां जल्दी पकड़ में आती हैं और उनका इलाज आसान हो जाता है। कैंसर के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कैंसर कहां है, कितना बड़ा है और यह आस-पास के अंगों या ऊतकों को कितना प्रभावित करता है। यदि कैंसर फैल गया है, तो शरीर के विभिन्न हिस्सों में लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अंत में डा करूणा सिंह व संधू ने उपस्थित लोगों को कहा कि वो इस बीमारी से घबराये नहीं बल्कि इस बीमारी का सामना करे ये बिमारी बे ईलाजनहीं है। अंत में उन्होंने इसय बीमारी से कैसे बचा जाये इस बारे भी बताया। इस मौक पर केन किडस केन एनजीओ की संचालिका इंद्रजीत कौर, अमरावती, जैसमीन कौर, ममता, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, जगसीर सिंह, सुखदिप सिंह, नरेश कुमार, बलजीत सिंह, रणजीत मैडम इत्यादि भी मौजूद थे।