Theappealnews

एम.डी इलेक्ट्रो होम्योपैथी का दीक्षांत समारोह आयोजित, डिग्री आवंटन

बठिंडा, धीरज गर्ग
इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक इटली के डॉ. काउंट सीजर मैटी के 213वें जन्मदिन पर बठिंडा में नेशनल वाईस प्रेजिडेंट और ईएचएफ की रिसर्च टीम के चेयरमैन डा. प्रो. हरविंदर सिंह व पंजाब प्रधान डा. वरिंदर कौर के नेतृत्व में एक दिवसीय सांइटिफिक रिसर्च सैमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके मुंबई से इलेक्ट्रो होमियोपैथी फाउन्डेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. सुरिंदर पांडेय, ( देश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पीएचडी करने वाले एकमात्र व्यक्ति ) दिल्ली के प्रधान और ईएचएफ के कोआर्डिनेटर  कैप्टन डॉ एमपीएस पुज्जी, राजस्थान के प्रधान डॉ वरिंदर सिंह गौड़ खास तौर पर पहुंचे।
मैटी जयंती दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया। 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की खोज करने वाले वैज्ञानिक काउंट सीजर मैटी के 213वें जन्मदिन पर केक कटिंग की गई।  इस मौके शिरोमणि अकाली दल के महासचिव पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला खास तौर पर उपस्थित रहे। इसके बाद इंटरनेशनल स्तर की एक किताब  “हैंडबुक ऑफ़ ऑथेंटिक लिटरेचर आर्टिकल ऑन इलेक्ट्रो होमियोपैथी” जिसे डॉ सुरेन्द्र पांडेय, डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव ने लिखा है, का इनॉग्रेशन किया गया। इस मौके साइंटिफिक एविडेंस ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर लेक्चर, ओवर व्यू ऑफ पीएचडी इन इलेक्ट्रो होमियोपैथी की गई पीएचडी में हुई एनिमल स्टडी पर डॉ सुरेन्द्र पांडेय, और डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह विचार चर्चा दौरान दूर दराज से आए प्रेक्टिशिनियरों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस अवसर इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति में एम.डी करने वाले स्टूडेंट्स को कन्वोकेशन दौरान डिग्री आवंटन भी किया गया। इलेक्ट्रो होमियोपैथी की विभिन्न बीमारियों पर केस स्टडी, विभिन्न रिसर्च पेपर की इनॉग्रेशन के आलावा इलेक्ट्रो होमियोपैथी फाउन्डेशन पंजाब के सोवेनियर का भी उद्घाटन डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव की ओर से किया गया। कार्यक्रम में अलकेमी फार्मा और रिसर्च लैब के सीईओ  डॉ. परमिंदर सिंह चौहान, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. धरमिंदर पाल, डॉ. जसबीर जस्सी, डॉ. हरदीप सिंह, डॉ. गुरप्रीत सिंह, मंदीप सिंह धुडिया , अजायब सिंह, डॉ. जगदेव सिंह, डॉ. आत्मा सिंह, डॉ.राजविंदर सिंह, डॉ. सुनंदा, डॉ हरीदत्त जोशी आदि खास तौर पर उपस्थित रहे। नेशनल वाईस प्रेजिडेंट और ईएचएफ की रिसर्च टीम के चेयरमैन डा. प्रो. हरविंदर सिंह (एमडी अलकेमी फार्मा और रिसर्च लैब, बठिंडा) ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता का मुद्दा सब से बर्निंग इश्यू है। ईएचएफ के नेशनल चेयरमैन डाक्टर परमिंदर एस. पांडेय के नेतृत्व में पूरी टीम इस बाबत संघर्ष कर रही है। उक्त जानकारी ईएचएफ के नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ ऋतेश श्रीवास्तव ने दी।
Exit mobile version