एसएसडी गल्र्ज कालेज की ओर से साईंस विभाग के मुखी प्रो.बिंदू गर्ग की अगुवाई में 5 मार्च को नैशनल साईंस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग मुकाबला करवाया गया,जिसमें जज की भूमिका डॉ. ऊषा शर्मा और डॉ.पोमी बांसल ने निभाई। कंपीटिशन में 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया,जिसमें पहला स्थान तान्या गोयल ने प्राप्त किया,वहीं चारू ने दूसरा व मानसी गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके इलावा कोनसूलेशन प्राईज मानसी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ.तरू मित्तल,मैडम त्रिपता,मैडम प्रवीण व समूह साईंस स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान कालेज के प्रधान एडवोकेट संजय गोयल,वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद महेश्वरी,महासचिव चंदरशेखर मित्तल,एसएसडी विट सचिव विकास गर्ग व एसएसडी बीएंड कालेज सचिव संजीव जिंदल ने कालेज प्रिंसीपल डॉ.सविता भाटिया,साईंस विभाग के मुखी प्रो. बिंदू गर्ग के साथ समूह साईंस स्टाफ को बधाई देते हुए ऐसे प्रोग्राम और करवाने के लिए प्रेरित किया ।
एसएसडी गल्र्ज कालेज की ओर से, नैशनल साईंस दिवस मनाया गया
बठिंडा, धीरज गर्ग