Theappealnews

एसएसडी वूमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बठिंडा में वार्षिक इनाम वितरण समारोह आयोजित

धीरज गर्ग, बठिंडा

एसएसडी वूमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी द्वारा वार्षिक इनाम वितरण समारोह का आयोजन भारी उत्साह तथा जोश से मनाया गया। इस दौरान बठिंडा शहरी के विधायक जगरूप सिंह गिल मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान सीए प्रमोद मित्तल प्रधान एसएसडी सभा, एडवोकेट राजीव गुप्ता सरपरस्त एसएसडीजीजीसी, एडवोकेट संजय गोयल प्रधान एसएसडीजीजीसी, एसएसडी सभा के पदाधिकारी, एसएसडीजीजीसी की कार्यकारिणी कमेटी, कॉलेजों के प्रिंसिपल, मीडिया, अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित थे। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य मेहमान को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके की गई तथा इसके बाद मुख्य जगरूप गिल द्वारा शमां रोशन करने की रस्म अदा की गई। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की गई। एडवोकेट संजय गोयल प्रधान एसएसडीजीजीसी ने मुख्य मेहमान तथा अन्य गणमान्य सज्जनों का रस्मी तौर पर स्वागत किया। इस मौके डॉक्टर नीरू गर्ग प्रिंसिपल एसएसडी विट ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। यह प्रोग्राम पंचमहाभूत विषय पर आधारित था। प्रोग्राम में ग्रुप डांस, कोरियोग्राफी, फ्यूजन डांस तथा तांडव ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। इ-न्यूज़लेटर एसएसडी विट टॉकबैक 2022 का पांचवा अंक मुख्य मेहमान व अन्य गणमान्य सज्जनों द्वारा रिलीज किया गया, इसके बाद इनाम वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य मेहमान ने यूनिवर्सिटी के मेरिट होल्डरों को मेडल तथा कालेज के अकादमी के तौर पर होनहार छात्रों को इनाम दिए। कॉलेज के सारे विजेताओं तथा प्राप्तियां करने वालों के लिए यह मान और सम्मान का समय था। विधायक गिल ने ऐसे संदेश वाले प्रोग्राम के लिए छात्रों अध्यापकों तथा प्रबंधकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह एसएसडी वूमेंस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का दौरा करके खुशी महसूस कर रहे हैं। जगरूप गिल ने अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को उनके अच्छे कार्यों और प्राप्तियों के लिए उत्साहित करें तथा उनकी प्रशंसा करें, क्योंकि प्रशंसा उनको दुनिया का सामना करने की शक्ति प्रदान करती है। धन्यवाद प्रस्ताव मैडम नीतू गोयल एचओडी मैनेजमेंट विभाग द्वारा पेश किया गया। प्रोग्राम की समाप्ति राष्ट्रीय गान से हुई।

Exit mobile version