Theappealnews

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ : संजीव जिंदल समाज सेवी

नीरज मंगला/अनिल कुमार बठिंडा

बठिंडा शहर की मानी हुई संस्था आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बीबी वाला रोड बठिंडा द्वारा बच्चों को ऑनलाइन से शिक्षा प्रदान करने के नाम पर बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस संबंध में जब कल मिति 17.11.2020 दिन मंगलवार को कक्षा दसवीं का मैसेज भेजा गया जिसमें सुबह से लेकर दोपहर तक ऑनलाइन स्टडी का समय दिया गया वहीं दूसरी ओर कक्षा तीसरी का भी समय उसी समय के बीच में दिया गया अब एक ही घर के दो बच्चे एक स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों का समय एक ही समय पर पढ़ाई करने का दिया गया दो बच्चे एक ही समय मे एक मोबाइल पर कैसे पढाई कर सकते है

इस संबंध में जब आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर मैडम रेनू बंसल और गुरप्रीत मैम को बताया गया तो उन्होंने पहले दिन कोई जवाब नहीं दिया दूसरे दिन जब रेनू बंसल जी से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और यह कहा कि मैडम को फोन करके आप उनसे समझ सकते हो  क्या फोन पर सभी बच्चे स्टडी को समझ सकते हैं अगर नहीं तो बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है

जब रेनू बंसल और गुरप्रीत मैडम को समय बदलने के लिए कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और प्रेम जैन मैडम ने जवाब लिखकर भेजा कि 10:00 बजे से लेकर 10:25 तक एक बच्चा क्लास अटेंड करेगा दूसरी बच्चे को 10:25 से लेकर 10:45 तक क्लास अटेंड करेगा! अब एक  बात समझ नहीं आती की आधी क्लास छोड़ कर बच्चा दूसरी आधी क्लास अटेंड करेगा जो मैडम ने पहले समझाया है क्या बे समझ आ जाएगा क्यों बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हमारा प्रशासन क्यों मौन है बच्चों की शिक्षा को लेकर हमारा प्रशासन क्यों सुस्त हैं क्या कारण है स्कूलों के ऊपर एक्शन नहीं लेता

Exit mobile version